मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के कनिगड़ा गंगा घाट पर स्नान करने गया किशोर गहरे पानी में समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर को बाहर निकलवाया गया। आनन-फानन में भजन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन यादव (15) पुत्र जीत लाल यादव निवासी शुकुलपुर गांव की ही अपने कुछ दोस्तों के साथ कनिगड़ा गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान साथ मे रहा साथी डूबने लगा जिसे बचाने के लिए सचिन गहरे पानी में समा गया। सूचना पर पहुंचे जेवनिया चौकी प्रभारी आशीष चौबे आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर को बाहर निकलवाया जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इकलौती संतान की मौत से घर में कोहराम मच गया। मां उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।