Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा ऊर्जा निगम ने किया "सौर संचालित लघु जल परियोजना" का शुभआरंभ

sv news


मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ऊर्जा निगम द्वारा शुक्रवार को सलैया खुर्द गांव में जल ज्योति मिशन के तहत सौर ऊर्जा संचालित लघु जल परियोजना का कार्य प्रारंभ किया गया।

इस परियोजना के तहत मई कला, मई खुर्द, बिजोरा, इसौटा, पतई और सलैया खुर्द में पानी की टंकी और स्टैंड पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना से हर गांव में कम से कम से कम 25 से 30 परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है।

पहल की सराहना करते हुए, अनिल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेजा ऊर्जा निगम ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की कमी एक आम समस्या है। ऊर्जा निगम की इस परियोजना का उद्देश्य पानी की कमी से जूझ रहे आस-पास के गांवों की पेयजल आवश्यकता को पूरा करना है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अखिल के.पी. पट्टनायक, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), सुरेश यादव, ग्राम प्रधान सलैया खुर्द,  सीपीएस निरंजन, उप महाप्रबंधक (आर एंड आर), शुभदीप शोम, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), दुर्गा प्रसाद, सहायक प्रबंधक (आर एन्ड आर) सुश्री अस्मिता असवाल, अधिशाषी (सीएसआर) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad