Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

टाटा कंटेनर पर लदे डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के करीब 30 कुंतल डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

 
SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह). पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह  द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण तथा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.04.2022 को थाना अहरौरा पुलिस को पुष्ट सूचना प्राप्त हुई कि सोनभद्र की तरफ से एक टाटा कन्टेनर बन्द बाडीनम्बर RJ 24 GA 0785 में अवैध डोडा पोस्त फूल लादकर ले आ रहा है । प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अहरौरा संजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ सोनभद्र वाराणसी हाइवे जलान गौशाला मोड़ हनुमान पहाड़ी के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी । इसी दौरान सोनभद्र की तरफ से एक टाटा कन्टेनरनम्बर RJ 24 GA 0785आती दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन रोककर निकलकरपहाडी मे  भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता बुद्धाराम पुत्र देवाराम विश्नोई निवासी ग्राम जालेली पोस्ट मन्डोर थाना डांगियावास जिला जोधपुर राजस्थान बताया गया तथा भागने का कारण गाडी मे अवैध डोडा पोस्त फूल का होना बताया गया । वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे बाडी में रखा हुआ कुल 29 कुन्तल73 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त फूल बरामद किया गया । पूछताछ में व्यक्ति द्वारा बताया गया कि रांची से नौखा राजस्थान ले जा  रहे थे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।उक्त बरामद डोडा पोस्त फूल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत ज्ञात करने पर करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपये है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 

बुद्धाराम पुत्र देवाराम विश्नोई निवासी ग्राम जालेली पोस्ट मन्डोर थाना डांगियावास जिला जोधपुर राजस्थान, उम्र करीब-32 वर्ष ।

विवरण बरामदगी

1. कुल 2973.200 किग्रा अवैध डोडा पोस्त फूल(अन्तर्राष्ट्रीय कीमत ₹ 1.5 करोड़)
2. टाटा कन्टेनर वाहन संख्याः RJ 24 GA 0785
3. 01 अदद मोबाइल रीयल मी व ₹ 3500.00/- नगद ।
4. वाहन का RC की छायाप्रति ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

सोनभद्र वाराणसी हाइवे जलान गौशाला मोड़ हनुमान पहाड़ी के पास, दिनांक 21.04.2022 को समय 15.30 बजे ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा, मीरजापुर ।
2. उ0नि0 गिरेन्द्र कुमार राय थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
3. हे0का0 अनूप सिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
4. हे0का0सुशील सिंह थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
5. का0सुधाकर खरवार थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
6. कां0 सतीश चौधरी थाना अहरौरा, मीरजापुर ।
7. म0कां0 बबली थाना अहरौरा, मीरजापुर ।

नोट- उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम को उतकृष्ट कार्य हेतु 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad