प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौशांबी में शनिवार की रात करीब आठ बजे शादी समारोह में वेटर का काम करने वाले तीन किशोरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। ट्रैक्टर में पीछे से बाइक की टक्कर होने से हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के बकोढ़ा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर में पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन किशोरों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली निवासी धरमू प्रसाद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह परिवार सहित मजदूरी करता है। उनका 15 वर्षीय बेटा वंशीलाल भी शादी समारोह में वेटर का काम करता था। कनैली स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को शादी समारोह था। इस पर वंशीलाल गांव के ही भैरव प्रसाद के 13 वर्षीय बेटे गुड्डू व समुंदर प्रसाद के 14 वर्षीय बेटे मिथुन के साथ शादी में वेटर का काम करने बाइक से जा रहा था। परिवार वालों का कहना है कि रात करीब आठ बजे वह जैसे ही बकोढ़ा गांव के समीप पहुंचे थे, तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर में उनकी बाइक पीछे से जा टकराई। हादसे में तीनों किशोरों के सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। उधर से गुजर रहे लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की मदद से शवों की पहचान करते हुए पुलिस ने परिवार वालों को जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग थाने के लिए बिलखते हुए रवाना हो गए।
ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार तीन किशोरों की मौत
रविवार, अप्रैल 24, 2022
0