ओवरलोड ट्रकों से सड़कों पर बिखरी गिट्टियां, प्रतिदिन हो रही दुर्घटना
प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। कप्तान साहब... ओवरलोड ट्रकों पर कब नजरें इनायत होंगी। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। सरकार के निर्देश पर भी ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हाई-वे पर भी ओवरलोड ट्रकें बेफिक्र होकर दौड़ रहे हैं। इसके चलते कहीं कहीं सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों कि गिट्टियां बिखर गई है जिससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है और राहगीरों की जान भी खतरे में है। ओवरलोड ट्रकों के चलने से सरकारी राजस्व को भी चूना लग रहा है। प्रयागराज-मिर्जापुर हाई-वे से रोजाना सौ से अधिक ट्रक निकलते हैं। इनमें से अधिकतर ट्रक ओवरलोड होते हैं। जिनकी ओवरलोडिंग की वजह से कुछ गिट्टियां गिरकर सड़कों पर बिखरी हुई है जिसकी वजह से प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। कप्तान साहब... भटौती क्रशर प्लांट, कपुरी क्रशर प्लांट से निकलने वाली सैकड़ों ओवरलोड गाड़ियों से चौराहों व घुमावों पर गिट्टियां गिर जाती हैं। ओवरलोड गाड़ियों से मेजा, भटौती, मेजारोड, भीरपुर, रामपुर से लेकर नैनी तक कहीं न कहीं गिट्टियां बिखर जाती हैं। जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं।