मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शस्त्र और शास्त्र में निपुण भगवान परशुराम के चरित्र से हम सभी को शिक्षा लेनी चाहिए। क्षेत्र के नहवाई बाजार में मंगलवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उक्त विचार भाजपा नेता डाक्टर आनंद चौबे ने व्यक्त किया। मौजूद सभी लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व की चर्चा की । कार्यक्रम में चंद्रमणि द्विवेदी, महेंद्र तिवारी, महेश चौबे ,आशीष , लाल साहब चौबे , नीलेश तिवारी, बबलू दुबे सहित ब्राह्मण समाज के तमाम लोग मौजूद रहे ।