प्रधान ने दी ब्लॉक पर धरने की चेतावनी
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पंचायत चुनाव के छ माह बाद भी चकडीहा ग्राम पंचायत का अभी तक खाता न खुल पाने से विकास बाधित है । ब्लॉक से लेकर सीएम तक से महिला प्रधान ने खाता खोलवाने की गुहार की, लेकिन फिर भी खाता न खोले जाने से नाराज प्रधान ने ब्लॉक पर धरना देने की चेतावनी दी है ।
विकास खंड के चकडीहा ग्राम पंचायत की ओबीसी महिला ग्राम प्रधान फूल पत्ती देवी ने दिसम्बर में पंचायत चुनाव के समापन के बाद से अब तक ब्लॉक मांडा, एसडीएम मेजा, डीएम व सीडीओ प्रयागराज व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दर्जनों शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत का खाता खोलवाये जाने की मांग की , लेकिन चुनाव छ माह बीत जाने के बाद भी अभी तक खाता न खुल पाने से ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित है । इसी तरह ग्राम पंचायत सांड़ी और बादपुर का खाता भी नहीं खुल पाया था, लेकिन 15 दिन पहले किसी तरह खोला गया। चकडीहा ग्राम पंचायत का खाता न खोले जाने पर प्रभारी बीडीओ मांडा मुकेश कुमार व एडीओ पंचायत राजीव सक्सेना से वार्ता करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों अधिकारियों का फोन नहीं उठा । मांडा ब्लॉक के तकनीकी सहायक ने जानकारी दी कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते अभी तक चकडीहा ग्राम पंचायत का खाता नहीं खोला जा सका है । प्रयास जारी है, शीघ्र ही चकडीहा का खाता भी खुल जाएगा । ग्राम प्रधान चकडीहा ने तीन दिन तक खाता न खोले जाने पर ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।