मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। विद्युत उपकेंद्र मेजारोड अंतर्गत ग्राम सभा बंधवा में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर गत तीन दिनों से जला पड़ा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम सभा बंधवा में 63 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर तीन दिनों से जला पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों को दिया था, लेकिन अब तक उक्त ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया।
अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल उर्फ बुलबुल ने विद्युत कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि जहां एक तरफ लोग उमसभरी गर्मी और मच्छरों से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्यास बुझाने के लिए लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। श्री पटेल ने विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए समस्या निवारण की मांग की है।