अस्पतालों में अग्निसुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के निर्देश पर फायर सर्विस प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार ने अपनी फायर सर्विस टीम के साथ शनिवार को मेजाखास के शिवा नर्सिंग होम, जनसेवा अस्पताल, रायल हास्पिटल, ओम हास्पिटल व मेजारोड के यस के मेडिकल एजेंसी एंड क्लीनिक, विद्यावती अस्पताल, ज्योति हॉस्पिटल व सिरसा बाजार के मां सुमन हॉस्पिटल, जीवन दिशा हॉस्पिटल व रामनगर के नवजीवन हॉस्पिटल, मातृछाया हॉस्पिटल मे माकड्रिल, आडिट कर अग्निसुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। अस्पताल कर्मियों को अग्निसुरक्षा उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि आग लगने पर घबराएं नहीं। सावधानी से मौके पर अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग करें। आग लगने पर तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करें और टीम के पहुंचने तक आग बुझाने की हर संभव कोशिश करते रहें। अस्पताल परिसर में अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग कर दिखाया गया। इस मौके पर फायरमैन चंद्रशेखर, फायरमैन दुर्गा प्रसाद, फायरमैन अभिषेक मौजूद रहे।