प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी मे जहरीले सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। एक अर्थी पर दो शव देख मौजूद लोग रो पड़े। नैनी क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी बबलू भारतीय का पुत्र प्रकाश भारती शुक्रवार की रात बारात में शामिल होने गया था। वापस लौटने के बाद भोर में चार बजे घर के समीप फूलों की दुकान खोलने जा रहा था। उसी वक्त उसके 3 साल के पुत्र अनमोल ने कहा कि पापा मुझे सांप ने काट लिया है । प्रकाश ने उसकी बात को अनसुना कर दिया और अपने काम में लग गया।
तभी प्रकाश के भी हाथ में सांप ने काट लिया। प्रकाश चीखा तो परिवार के लोग जुट गए। उन दोनों को उठाकर दारागंज में झाड़-फूंक की खातिर ले जाया गया। वहां से कोई आराम नहीं मिलने पर प्रकाश को एसआरएन अस्पताल और बेटे अनमोल को चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया। चेकअप कर डाक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिवार वाले दोनों को झाड़ फूंक के लिए बलिया जनपद ले गए। वहां से भी कोई राहत नहीं मिलने पर रविवार की सुबह दोनों के शव लेकर घर वापस आ गए। रविवार को 10 बजे एक ही अर्थी पर दोनों का शव बांधकर उठाया गया। पिता-पुत्र के शव एक अर्थी पर देखकर लोगों की आंखें भर आईं। प्रकाश की पत्नी समेत परिवार के लोग तो रोते-कलपते रहे।