मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सींकी गांव मे कुएं में भैंस गिर जाने से हड़कंप मच गया। सुचना पर फायर सर्विस की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू कर भैंस को सकुशल बाहर निकाला।
बता दें कि मेजा के सींकी कला गांव निवासी सुनील कुमार की भैंस शुक्रवार की सुबह गांव के ही एक कुएं में गिर गई। ग्रामीणों ने भैंस को निकालने का काफी प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिली। सुचना पर फायर सर्विस प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार यादव ने अपनी फायर सर्विस की टीम गंगाराम, रामकुमार, हरीश, प्रदीप के साथ तत्काल पंहुच कर रेस्क्यू कर भैंस को सकुशल बाहर निकाला। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार यादव ने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि जिनको कुओं का इस्तेमाल बंद हो चुका है उन्हें या तो कवर बनवा कर ढक दिया जाए या फिर मिट्टी डलवाकर पाट दिया जाए। जिससे कि जन हानि, पशु हानि को कम किया जा सके।