मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जिला संयोजक नमामि गंगे यमुनापार प्रयागराज डाक्टर अमरेश तिवारी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश का पहला पेपरलेस बजट है। बजट में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। जनकल्याण योजनाओं का ध्यान दिया गया है। भारतीय सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं सौंदर्यकरण के लिए प्रावधान प्रशंसनीय है। यह बजट सभी वर्गों के लाभहित में बिना भेदभाव के सब के विकास का बजट माना जाएगा।