मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शासन की सख्ती के बाद बाजारों में अवैध अतिक्रमण वाहन स्टैंड पर अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करने को लेकर मेजा पुलिस ने अभियान चलाया। बता दें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बाजारों में अवैध अतिक्रमण अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंडो के चलते जाम तथा हादसे होते थे जिसके चलते उन्होंने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है जिससे कि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
बाजारों में जाम होने से वाहनों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें होती है। उसी का अनुपालन कराने को लेकर गुरुवार को मेजारोड चौकी के उपनिरीक्षक सचिन देव वर्मा ने पुलिस टीम के मेजारोड बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों को आदेश किया गया कि वह अपनी दुकानों को नाली के अंदर लगाएं जिससे कि सुचारू रूप से आवागमन होता रहे और जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो उन्होंने दुकानदारों से कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश का पालन करें नियम का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस समूचे बाजार में भ्रमण कर आवैध अतिक्रमण हटाते हुए दुकानदारों को आगाह किया इस दौरान पुलिस को देख कर बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान डायल 112 के प्रभारी असद खां हेड कांस्टेबल शाहिद खान, कांस्टेबल प्रियांशु सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।