प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे ठेकेदार की मौत के मामले मे आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा मकान मालकिन के खिलाफ दर्ज किया गया है। प्रयागराज शहर में बड़ी बगिया मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहने वाले ठेकेदार सत्याश्रय मौर्य उर्फ नीलू की दो माह पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक की मां ने कर्नलगंज थाने की पुलिस को तहरीर देकर मकान मालकिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मेंडारा गांव निवासी शिवपाल मौर्य का पुत्र नीलू बड़ी बगिया में किराए पर कमरा लेकर रहता था। 22 मार्च की रात संदिग्ध स्थिति में उसकी मौत हो गई थी। अब तकरीबन दो महीने बाद उसकी मां राजदुलारी ने कर्नलगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बहू के मोबाइल पर किसी ने वाट्सएप और वाइस रिकार्डिंग का मैसेज भेजा। इसमें कहा गया कि मकान मालकिन द्वारा नीलू को परेशान किया जा रहा था। उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही था। राजदुलारी का आरोप है कि इसी कारण से उसके पुत्र की मौत हुई है।