मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। खौर गांव के समाजसेवी उमाकांत पांडेय के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वह कई महीनों से बीमार चल रहे थे जिनका शनिवार को निधन हो गया। बता दें कि खौर निवासी समाजसेवी उमाकांत पांडेय (65) कई महीनों से बीमार चल रहे थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान समाजसेवी ने दम तोड़ दिया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार सुबह उनका सिरसा के छतवा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। समाजसेवी के निधन पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी नित्यानंद उपाध्याय, जि. पं. स. देशराज सिंह, काजी मुअज्जम, सिद्धांत तिवारी, अमरेश तिवारी, रामराज यादव मंत्री जी, सुरेश यादव, ओ पी मिश्रा सहित कई समाजसेवी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।