प्रयागराज (राजेश सिंह)। नौकरी दिलाने का झांसा देकर कानपुर की एक युवती से फाफामऊ में कार में युवकों ने गैंगरेप किया था। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल के आदेश पर फाफामऊ थाने में गैंगरेप के आरोपी चार युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। इनमें एक आऱोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। कानपुर जनपद में कल्याणपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को मऊआइमा क्षेत्र के रजवापुर गांव निवासी मोहम्मद वसीम ने 22 मई को नौकरी दिलाने के नाम पर प्रयागराज बुलाया और उसे कार से फाफामऊ ले गया। वहां कार में उसे कोल्ड ड्रिंक उसे नशे की दवा पिला दी। बेहोशी की हालत में वसीम और उसके तीन अन्य साथियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब वह होश में आई तो उसे तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया। किसी तरह भटकते हुए पीड़ित युवती फाफामऊ थाने पहुंची तो पुलिस ने एफआइआर लिखी। थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया ने गैंगरेप में नामजद मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वसीम के बाकी तीन साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।