अचानक ट्रक ड्राइवर ने लगाया ब्रेक, पीछे से बाइक पर सवार तीन लोग जा घुसे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे जा रहे बाइक पर सवार तीन लोग ट्रक मे जा घुसे जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज-प्रतापगढ़ राजमार्ग पर पर मऊआइमा इलाके के सकरामऊ गांव के समीप गुरुवार सुबह हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर भाग गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सोरांव क्षेत्र के गधिना गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र संतलाल अपने दो साथियों संग गुरुवार भोर में मऊआइमा की तरफ से बाइक पर घर लौट रहा था। बाइक पर ट्रिपलिंग और हेलमेट भी नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी बाइक के आगे तेज रफ्तार में ट्रक जा रहा था। प्रयागराज-प्रतापगढ़ राजमार्ग पर सकरामऊ गांव के समीप स्थित एक ढाबा पर रुकने के लिए ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगाया जिससे ट्रक अचानक रुक गया। उस ट्रक के पीछे आ रही बाइक तेज रफ्तार में टकरा गई। सुनील और उसके दोनों साथी बाइक से दूर छिटक गए। तीनों के सिर और सीने पर गहरी चोट पहुंची। वे तीनों सड़क पर तड़पने लगे जबकि ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से भाग गया। ढाबा पर मौजूद लोगों ने खबर दी तो मऊआइमा थाने की पुलिस वहां पहुंची और बाइक से सड़क पर गिरे तीनों घायलों को उठाकर सीएचसी सोरांव लेकर पहुंची। परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने बाइक चला रहे 35 वर्षीय सुनील कुमार, उसके साथ मौजूद रहे 18 वर्षीय जुनैद आलम पुत्र मोहम्मद रब्बानी को मृत घोषित कर दिया जबकि 40 वर्षीय शौकत अली 40 की हालत गंभीर होने के चलते एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतक सुनील के भाई अनिल कुमार की लिखित शिकायत पर रिपोर्ट लिखकर पुलिस जांच कर रही है।