Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भ्रष्टाचार और कदाचार को लेकर खीरी थानाध्यक्ष निलंबित

sv news

मेजा, प्रयागराज (राजेश सिंह/विमल पाण्डेय)। विभागीय कार्यों में लापरवाही, अपराधियों से सांठगांठ और अवैध वसूली जैसे आरोपों के तहत आखिर खीरी थानाध्यक्ष बैकुंठ नाथ पाण्डेय को विभागीय जांच में सही पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना खीरी प्रयागराज ज़िले के सबसे दूर स्थित थानों में से एक थाना है। यह दूरस्थ थाना मध्य प्रदेश के रीवाँ ज़िले का बॉर्डर भी है। शिकायत मिली कि यह थानेदार दूरी का फ़ायदा उठाकर स्वेच्छाचारी बन रहे हैं, और गंभीर मामलों के निस्तारण में ना केवल घोर लापरवाही बरत रहे हैं, बल्कि इनके द्वारा अवैध धन उगाही की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

इस शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया गया। तत्काल ही, एसपी यमुनापार (आइपीएस, सौरभ दीक्षित) से एक रिपोर्ट तलब कर प्रारंभिक जाँच एसपी क्राइम को आवंटित किया गया। एसपी क्राइम द्वारा प्रेषित अंतरिम आख्या में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर थाना प्रभारी खीरी बैकुंठ नाथ पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

1.) सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले,

2.) जनता से ख़राब व्यवहार करने वाले,

3.) भ्रष्टाचारी, कदाचारी तथा अपराधियों, दबंगों, दलालों से साठ-गाँठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad