पंडित कृपा शंकर तिवारी महाविद्यालय में बंटा स्मार्टफोन
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। आंचल में दूध और आंखों में पानी का युग गया, अब बेटियां जहाज चला रही हैं। कलम के बजाय अब एक क्लिक का समय आ गया है । विकास का रथ अब गाँवों से शुरू हो रहा है। देश में दो करोड़ स्मार्टफोन का वितरण, देश की सक्षम शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
उक्त विचार पंडित कृपा शंकर तिवारी महाविद्यालय नहवाई, मांडारोड में 340 छात्र, छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण का शुभारंभ करने के पहले सांसद इलाहाबाद डाक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति हर परिवर्तन के लिए सक्षम है । युवाओं की बेहतरी के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। पीईएस अशोक नाथ तिवारी ने सांसद का स्वागत, संचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण तिवारी व बुकें देकर स्वागत राकेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर आशीष मिश्रा, राजेश तिवारी, नीरज तिवारी,अखिलेश शुक्ल, विपिन पांडेय आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।