मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। इंटर प्रायोगिक परीक्षा के दौरान मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में बवाली छात्रों पर मुकदमा दर्ज होने से उनमें हड़कंप व्याप्त है । छात्रों द्वारा पीटे गये घायल चपरासी कृष्ण मोहन का शुक्रवार को पुलिस ने डाक्टरी जांच कराया ।
बुधवार को मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज राजापुर, मांडा में इंटर भौतिक विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा के दौरान कुछ बवाली छात्रों द्वारा छात्राओं से अभद्रता के बाद छात्रों के पथराव, तोड़फोड़ रोकने की अपील करने वाले चपरासी कृष्ण मोहन व अध्यापक अशोक कुमार को भी छात्रों ने पीट दिया था । गुरुवार को हिंदुस्तान में खबर छपने के बाद प्रधानाचार्या शैलेन्द्र कुमारी मौर्या के तहरीर पर एक ज्ञात व दर्जनों अज्ञात उपद्रवी छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को पुलिस ने घायल चपरासी व अध्यापक का डाक्टरी जांच व इलाज मांडा सीएचसी में कराया । मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिंहित कर रही है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है ।