Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एसएसबी जवान की लकड़ी जब्‍त करने के आरोप मे एसओ व दारोगा निलंबित

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जिले में ट्रैक्‍टर पर लदी लकड़ी पुलिसवालों को उतरवाना महंगा पड़ गया। इसकी शिकायत एसएसबी जवान ने की तो एसपी ने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर इसका खामियाजा बाघराय के एसओ और दारोगा को निलंबित कर दिया गया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

एसएसबी जवान लकड़ी ट्रैक्‍टर से ले जा रहे थे : प्रतापगढ़ जिले में बाघराय थाना क्षेत्र के करैला गांव निवासी एसएसबी के जवान संदीप त्रिपाठी के परिवार के लोग तीन दिन पहले यूकेलिप्टस की लकड़ी ट्रैक्टर पर लदवाकर घर ले जा रहे थे। बाघराय एसओ अखिलेश कुमार ने संदीप के स्वजनों को रोककर लकड़ी सहित ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और उसे थाने ले गए। इस मामले की शिकायत संदीप ने पुलिस अफसरों से की। इसके बाद एसओ ने ट्रैक्टर तो छोड़ दिया, लेकिन लकड़ी उतरवा ली।

एसओ अखिलेश कुमार व दारोगा रज्‍जनलाल निलंबित : इसकी शिकायत एसएसबी जवान संदीप त्रिपाठी ने एसपी प्रतापगढ़ से की। एसपी ने मामले की जांच कराई तो शिकायत को सही पाया। इस पर एसपी ने एसओ अखिलेश कुमार व दारोगा रज्जनलाल को निलंबित कर दिया। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि एसएसबी के जवान की शिकायत सही पाए जाने पर बाघराय एसओ अखिलेश कुमार व मालखाना इंचार्ज दारोगा रज्जनलाल निलंबित हुए हैं।

गोवंश लदा ट्रक छोड़कर भाग निकले पशु तस्कर : रविवार को भोर में मिनी ट्रक पर गोवंश लादकर पशु तस्कर रायबरेली जिले की ओर से आ रहे थे। वे भुपियामऊ चौराहे होकर जौनपुर की ओर जा रहे थे। भुपियामऊ ओवरब्रिज के पास ट्रक खराब हो गया। इस बीच पकड़े जाने के डर से चालक सहित पशु तस्कर गोवंश लदा ट्रक छोड़कर भाग निकले। वहां से कुछ दूर ड्यूटी पर रहे सिपाहियों को ट्रक के अंदर से खटपट की आवाज सुनाई दी। सिपाहियों ने मौके पर जाकर ट्रक पटरा हटाया तो देखा कि उस पर 15 गोवंश लदे थे। पुलिस ने सभी गोवंश को महकनी स्थित गोशाला भिजवा दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। भुपियामऊ चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने बताया कि ट्रक खराब होने पर चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। ट्रक पर लदे गोवंश को महकनी स्थित गोशाला में भिजवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad