प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में प्रेमिका के अंतिम संस्कार में पहुंचे युवक को पीट पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है। प्रेमिका के अंतिम संस्कार में पहुंचे युवक पर उसके घरवालों ने हमला कर दिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे प्रयागराज ले जा रहे थे लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली के मियां का पुरवा गांव निवासी भैयाराम का प्रयागराज जनपद के मंसूराबाद की एक युवती से प्रेम चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन, युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। युवती ने इस बारे में घरवालों से बात की तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इससे नाराज युवती ने बीते दो मई को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर परिजन शव घर ले आए और अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इस दौरान भैयाराम भी वहां पहुंच गया। उसे देखते ही युवती के परिजन भड़क गए। कई लोग एक साथ उस पर टूट पड़े। उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर उसने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए प्रयागराज ले जा रहे थे लेकिन, रास्ते में ही मौत हो गई। इस पर परिजन शव घर ले आए और बृहस्पतिवार की सुबह बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कुंडा पुलिस घटना की जानकारी से इनकार करती रही।