मेजा,प्रयागराज (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने व जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों ने गत दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाई थी। जिसमें 4सौ से अधिक फरिवादियों ने शिकायत की लेकिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए लंबित मामलों को निस्तारित कराने की डीएम से मांग की है।
गौरतलब है कि जनसुनवाई फाउंडेशन की पहल पर पूर्व में जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिया था कि गांवों में चौपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण करें। डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत भैया, हरगढ़, नेवादा, पथरा, मऊआइमा, बड़ोखर, शोकी खुर्द, चंदापुर, टुड़िहार, छतवा, सुहास, वहिवारी, पाली, सिलौधी आदि गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाई इसमें 4 सौ से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 3 सौ 70 का निस्तारण आज तक नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगवाने व वहाँ पर आई हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम ने अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है, लेकिन वह भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इसकी शिकायत जन सुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी कमलेश प्रसाद मिश्र ने जिलाधिकारी से की है।