मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे बैंकों में आग से सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा गुरुवार को मेजारोड के बैंकों में मॉकड्रिल करके फायर सेफ्टी उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे अग्निशमन विभाग की टीम ने मेजारोड के बैंक आफ बड़ौदा, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक मेजाखास व बैंक आफ बड़ौदा उरुवा में आग से सुरक्षा के उपायों और आग लगने पर बचाव के तरीके के लिए मॉकड्रिल किया गया। जिसमें बैंक कर्मियों को फायर सेफ्टी उपकरणों को चलाने और आग जैसी आपातकालीन स्थिति में स्वयं के साथ ही दूसरों की रक्षा करने एवं आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर फायर सर्विस प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार, फायरमैन रामकुमार व फायरमैन यशवंत कुमार उपस्थित रहे।