मिर्जापुर (राजेश सिंह)। एसपी मिर्जापुर अजय कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से एक दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है। बता दें निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया को प्र0नि0थाना लालगंज से प्र0नि0 थाना अदलहाट, निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी को प्र0नि0 थाना अदलहाट से प्र0नि0 को0कटरा, निरीक्षक राम नरायन राम को अपराध शाखा( विवेचना सेल ) से प्र0नि0 थाना लालगंज, निरीक्षक राजेश कुमार को प्र0नि0 को0कटरा से अपराध शाखा ( विवेचना सेल ), निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन को पुलिस लाईन से प्र0नि0 थाना चुनार, निरीक्षक महेन्द्र कुमार पाण्डेय को प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी डी0सी0आर0बी0, निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव को अपराध शाखा से प्रभारी एस0ओ0जी0, निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी ए0एच0टी0यू0, निरीक्षक स्वामी नाथ प्रसाद को पुलिस लाईन से अपराध शाखा विवेचना सेल, निरीक्षक विनीत राय को पुलिस लाईन से अपराध शाखा ( विवेचना सेल), निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ, निरीक्षक संतोष कुमार यादव को थाना जिगना से निरीक्षक अपराध, थाना को0कटरा, निरीक्षक राकेश कुमार को थाना चुनार से निरीक्षक अपराध, थाना चुनार, निरीक्षक रमेश प्रसाद को थाना मड़िहान से निरीक्षक अपराध, थाना मड़िहान स्थानांतरित किया गया।