प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के किठावर पुलिस चौकी में चिकन के साथ चली शराब का विडियो वायरल हो गया। वायरल विडियो को लेकर पुलिस कप्तान ने एक्शन लिया है। पुलिस चौकी में आए दिन चिकन हांडी के साथ जाम छलकने की सूचना मिल रही थी। दो दिन पहले पुलिस चौकी का चिकन हांडी के साथ जाम छलकने का वीडियो किसी ने पुलिस उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया। इसके बाद एसओ को पुलिस के साथ चौकी में जांच करने के लिए भेजा गया। एसओ की गाड़ी देखकर वहां मौजूद लोग इधर उधर हो गए। फिलहाल एसओ ने चौकी से एक सिपाही को उठाकर थाने से संबद्ध कर दिया। एसओ अर्जून यादव का कहना है कि चौकी पर जाम छलकने जैसी कोई बात नहीं है। पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक सिपाही को इस चौकी से थाने पर संबद्ध किया है।