मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शत प्रतिशत ब्याज माफ करके छ किश्तों में बकाया भुगतान करने के लिए सरकार द्वारा जारी एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी देने के लिए विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कर उपभोक्ताओं को जानकारी दी ।
रविवार सायं एसडीओ विनय कुमार सिंह, जेई मांडारोड उपकेंद्र पीके मिश्रा, विद्युत कर्मी सुनील कुमार पांडेय, दिनेश मिश्रा, महेंद्र सिंह, राम नरेश तिवारी, मोहन सिंह आदि ने एकमुश्त समाधान योजना के लिए मांडारोड उपकेंद्र से जुलूस निकाला । जुलूस मांडारोड, नहवाई बाजार, चिलबिला, टिकरी आदि गांवों में घूमकर लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि सोमवार को बम्हनी हेठार गाँव में एकमुश्त समाधान योजना के तहत एक बड़े कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों के बकाये बिल का अधिभार शत प्रतिशत माफ करके बचे धनराशि का छ आसान किश्तों में किया जाएगा, जिससे बकायेदारों को बिल अदायगी में परेशानी न हो।