मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के सोनार का तारा बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से चोरों ने एलईडी टीवी लेकर चंपत हो गए। दुकानदार ने पुलिस को जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मदरा मुकुंदपुर गांव निवासी निशांत मिश्रा की सोनार का तारा बाजार स्थित आरके इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। मंगलवार को सामान दिखाने के बहाने दुकान में चोरों ने दिनदहाड़े एलईडी टीवी व कुछ फुटकर समान लेकर भाग गए। दुकानदार के मुताबिक दो व्यक्ति पहुंचे और दुकानदार से बोले कि अंदर से सामान दिखाओ, जैसे ही दुकानदार अंदर पहुंचा समान लेने के लिए तभी बाहर रखा एलईडी टीवी दोनों व्यक्ति लेकर बाइक से भाग गए। दुकानदार बाहर देखा तो हक्का बक्का रह गया। दुकानदार ने चोरी की जानकारी तत्काल डायल 112 व जेवनियां पुलिस चौकी मे दी। सुचना पर दरोगा मनोज कुमार पटेल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।