Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डीएम साहब... नहरों में कब आएगा पानी, धान की नर्सरी सूखने के साथ नही हो पा रही रोपाई

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र मेजा रजबहा सहित क्षेत्र की माइनरों में पानी न आने से किसान परेशान हैं। नहरों के पानी पर आश्रित किसान जहाँ धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे हैं। तो वहीं और किसानों की धान की रोपाई नही हो पा रही है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते नहरों में पानी नहीं आ रहा है नहरों में पानी की जगह धूल उड़ रही है।
मेजा क्षेत्र के खौर गांव के जागरूक किसान रामसागर यादव, अभयराज, लोटाढ गांव के रायसाहब, शारदा प्रसाद, आशीष कुमार, गुनई गहरपुर गांव के गौरीशंकर यादव, सुरेश कुमार, मेजा खास के रमाशंकर, दरी (अहिरन का पूरा) गांव के सुरेश यादव, रविन्द्र सिंह, तिगजा गांव के बेचन यादव, रामबाबू सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों किसानों का कहना है कि करीब दो महीने से नहरों में पानी नही आ रहा है। जिन किसानों ने नहरों के पानी पर आश्रित होकर मंहगे धान के बीज लेकर नर्सरी डाल दिए हैं वह सूख रही है। लिहाजा जिनकी अपने निजी साधन से धान की नर्सरी तैयार है तो वह रोपाई नही कर पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि धान की कुछ किस्मों की नर्सरी में विलम्ब हो रहा है। विलम्ब से धान की नर्सरी करने से जहां पैदावार कम हो जाती है तो वहीं फसल में रोग और कीट लगने की सम्भावना बढ़ जाती है। नहरों में पानी न आने से क्षेत्र के किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्र के किसानों ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी से नहरों में पानी छुड़वाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad