मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर में चल रहे पंच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंगलवार को पीठपूजन, यज्ञकर्म तोरण, जलाधिवास एवं वेदपाठ का आयोजन हुआ। जिसमें आस-पास के लोगों ने हिस्सा लिया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन पीठपूजन, यज्ञकर्म तोरण, जलाधिवास एवं वेदपाठ पूजन समेत कई अन्य धार्मिक आयोजन हुए। कार्यक्रम में महायज्ञ महोत्सव जगद्गुरु रामानुजाचार्य प्रयाग पीठाधीश्वर, श्री धराचार्य जी महाराज बैकुंठ धाम, प्रयागराज की अध्यक्षता में शुरू है। जिसमे दुसरे दिन मुख्य यजमान विजयानंद उपाध्याय व ईं नित्यानंद उपाध्याय के द्वारा सुबह व शाम को पूजन आरती भी हुई। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मेजारोड के काफी लोग भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।