मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना जेवनिया चौकी अंतर्गत सोनार का तारा घर से बुजुर्ग पैदल बाजार के निकला जैसे ही सोनार का तारा चौराहा के पास पहुंचा बाइक सवार ने मारा जोरदार टक्कर जिससे इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनार का तारा निवासी बद्रीनाथ कुशवाहा 65 वर्ष किसी काम से सोनार का तारा चौराहे जा रहे थे पैदल जैसे ही चौराहे के पास पहुंचे बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर जिससे इलाज के दौरान हुई मौत बाइक सवार मौका देख हुआ फरार परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।