मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने छह लोगों को शांति भंग के अंदेशा मे चालान किया। बता दें कि मंगलवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा हीरालाल रैकवार व दरोगा अमृत जायसवाल ने शांति भंग के अंदेशा पर विजय कुमार पुत्र रामधारी, जयशंकर भारतीय पुत्र माता अंबर भारतीय, राजधर पुत्र रामकरन, रामबाबू पुत्र रामकरन, दिनेश कुमार पुत्र राम मनोरथ, अजय पुत्र शिवमन निवासीगण समोगरा थाना मेजा का चालान किया। थाना प्रभारी मेजा ने बताया कि उक्त अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।