मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सोरांव गांव में विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से केबल मे आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। अगल बगल के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
बता दें कि मंगलवार को शाम पांच बजे के करीब सोरांव गांव के पंचायत भवन के पास विद्युत पोल में देखते ही देखते ऊपर की केबल जलने लगी। उपर से आग की लपटे निचे गिरी और नीचे की मोटी केबल भी जलने लगी। अगल बगल के लोगों ने सुचना देकर विद्युत सप्लाई रुकवाई। फिर भी केबल जल रही थी लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।