मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मेजारोड स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर मे 27 जून से पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा, कल्याणोत्सव व संप्रोक्षण महोत्सव महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
महायज्ञ महोत्सव जगद्गुरु रामानुजाचार्य प्रयाग पीठाधीश्वर, श्री धराचार्य जी महाराज बैकुंठ धाम, प्रयागराज की अध्यक्षता में शुरू होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव महायज्ञ के मुख्य यजमान विजयानंद उपाध्याय हैं। कथा की शुरुआत मे सोमवार 27 जून को प्रथम संप्रोक्षण, कलश यात्रा, मृदाहरण अंकुरार्पण, आचार्य वरण, संकल्प व मंगलवार 28 जून को पीठपूजन, यज्ञकर्म तोरण, जलाधिवास एवं वेदपाठ व बुधवार 29 जून को अन्नाधिवास, पुष्पसय्या, फल, औषधि, रत्नाधिवास, वेदपाठ व गुरुवार 30 जून को पंचामृत स्नान, कलश, घंटा पूजन एवं शाम को नगर भ्रमण, देवदर्शन, शोभायात्रा व शुक्रवार 1 जुलाई को प्राणन्यास, नेत्रोन्मिलन नामकरण एवं श्रीमद् रामचरितमानस जी का अखण्ड परायण व शनिवार 2 जुलाई को पूर्णाहुति हवन एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है। उक्त महोत्सव महायज्ञ की जानकारी मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष ईं नित्यानंद उपाध्याय ने दी है।