Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0: पीएम नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के बीच आज लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

 

sv news

पीएम के कार्यक्रम में वीआईपी के साथ ही देश की कई नामचीन हस्तियां रहेंगी. डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य के मुताब‍िक, यूपी की राजधानी लखनऊ में होने जा रहे तीसरे ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर रहे हैं. शुक्रवार को ट्रैफ‍िक डायवर्जन सुबह 6 बजे लागू हो जाएगा.

लखनऊ।  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. सुबह छह बजे से छोटे और बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू करने का फैसला किया गया है. बड़े वाहनों का शहर के अंदर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. शहर की सीमा से ही उन्हें दूसरे रास्‍तों की तरफ मोड़ दिया जाएगा. पीएम के कार्यक्रम में वीआईपी के साथ ही देश की कई नामचीन हस्तियां रहेंगी. डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य के मुताब‍िक, यूपी की राजधानी लखनऊ में होने जा रहे तीसरे ग्राउंड ब्रेक‍िंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को शहर में ट्रैफ‍िक डायवर्जन को लागू किया गया है.
छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था
डिगडिगा चौराहे से वाहन नया ओवरब्रिज पर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन पिकअप तिराहे से पालीटेक्निक के रास्ते जाएंगे.

पिकअप ओवरब्रिज के ऊपर से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान (आइजीपी) की ओर नहीं जाएंगे. यह पालीटेक्निक चौराहे के रास्ते जाएंगे.

कठौता झील चौराहे से वाहन विजयीपुर अंडर पास, आइजीपी की ओर नहीं जाएंगे. यह वाहन चिनहट तिराहा, हनीमैन चौराहा और हुसड़िया के रास्ते जाएंगे.

समिट बिल्डिंग तिराहे से वाहन विजयीपुर अंडर पास की ओर नहीं जाएंगे यह यातायात पुलिस एंक्लेव तिराहे के रास्ते जाएंगे.

बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से वाहन आइजीपी की ओर नहीं जाएंगे. यह वाहन यातायात पुलिस एंक्लेव अथवा गोमतीनगर स्टेशन के रास्ते जाएंगे.

सीनेपोलिस अंडर पास, सीआइआइ कार्यालय तिराहा से विजयीपुर अंडर के मध्य सर्विस लेन पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यह वाहन एंक्लेव तिराहे से जाएंगे.

न्यू हाईकोर्ट मोड़ से आइजीपी चौराहे की मध्य वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहा अथवा कमता के रास्ते जाएंगे.

कमता शहीदपथ तिराहे से विराज टावर, विजयीपुर अंडर पास सर्विस रोड पर वाहन नहीं जाएंगे. यह वाहन पालीटेक्निक चौराहा, कठौता झील के रास्ते जाएंगे.

पालीटेक्निक चौराहे से लोहिया पथ के रास्ते हजरतगंज को जाने वाले वाहन समिट के दौरान भूतनाथ, बादशाहनगर से निशातगंज के रास्ते जाएंगे. इसी प्रकार समता मूल चौराहे से पेपर मिल कालोनी, गोमती बैराज पुल एवं 1090 चौराहे के से बालू अड्डा तिराहा, बटलर रोड के रास्ते वाहन जाएंगे.

अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले वाहन वीआइपी तिराहे से नहीं जा सकेंगे. यह वाहन कामर्शियल मोड़ अमौसी एयरपोर्ट के रास्ते जाएंगे.

*पार्किंग व्यवस्था*
लोहिया संस्थान तिराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान की ओर पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, लोहिया अस्पताल जाने वाले व्यक्तियों के वाहन पिकअप ढाल से तिराहे से बायें मुड़कर लोहिया अस्पताल गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad