बरौनी से आइसीबी भुल हरियाणा पेट्रोलियम लेकर जा रही थी मालगाड़ी
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। थाना क्षेत्र के मांडा रोड रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पेट्रोल इंजन में आग लगने से दो घंटे तक दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेन विलंब से चल पायीं। गुरुवार सायं लगभग पांच बजे मांडारोड अप लाइन पर पीपीजीएस पेट्रोल ट्रेन के इंजन से दूसरे नो बोगी में आग लग गयी। मांडा रोड रेलवे स्टेशन के खम्भा नंबर 771/05 में महेवाकला रेलवे क्रासिंग के समीप सायं 5:10 से 7:00 से अप और डाउन ट्रेन का संचालन बंद रहा, जिससे भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, ब्रह्म पुत्र एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, झांसी कुर्ला एक्सप्रेस आदि ट्रेन दो घंटे विलंब से जा पायीं। महेवाकला, डेंगुरपुर गंगाघाट व महेवाकला पीपे के पुल से जाने वाले यात्रियों, शव यात्राओं को भी इस दौरान रेलवे क्रासिंग बंद होने से बाधित रहना पड़ा। घटना की जानकारी शिव चंद बिन्द जेई सिग्नल/ एम एन एफ ने दी। पेट्रोल ट्रेन में मांडा रोड स्टेशन पर आग लगने से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।