Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक दर्जन जोड़े हुए एक दूजे के

 


मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी गरीब कन्याओं की सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को मेजा ब्लाक के सभागार में 12 जोड़ों की शादी रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। मगर शादी में ब्लाक प्रमुख मेजा को छोड़ कोई भी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। सामूहिक विवाह योजना में मेजा व उरूवा विकासखंड के 18 जोड़ों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें मेजा से तेरह व उरूवा से पांच नाम रहे। बार-बार शादी की तारीख बदले जाने से 6 जोड़ों ने सही मुहूर्त देखकर शादी रचा ली।बुधवार को जिन 12 जोड़ों की शादी आज हुई उनमें मेजा से 5 और उरुवा से 3 अनुसूचित जाति के,2 अल्पसंख्यक मेजा और एक उरुवा से तथा उरुवा से एक पिछड़ी जाति से रहे। 


अल्पसंख्यक जोड़ों का निकाह काजी मोहम्मद यूनुस ने कराया। वही 9 जोड़ो की शादी हिंदू रीति रिवाज से आचार्य हरे कृष्ण पांडे ने कराया।बता दें कि सामूहिक विवाह के लिये सरकार द्वारा 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। जिसमें 35 हजार रुपये डीबीटी योजना के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में भेजा जाता है। 10 हजार रुपये का पायल बिछुवा,बर्तन व कपड़ा व अन्य सामान दिया जाता है। प्रति जोड़े से छह हजार रुपये विवाह कार्यक्रम में खर्च किया जाता है।समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधि-विधान पूर्वक शादी संपन्न कराने के लिए ए डी ओ(समाज कल्याण) कमलेश मिश्र और समाज कल्याण अधिकारी सुशांतु पांडेय द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था कराई गई।सभागार को चमकीली झालरों से सजाया गया था। इस दौरान डीजे की धुन पर बाराती नाचते गाते ब्लाक परिसर पहुंचे। 

Svnews

उनकी अगवानी करने के लिए मेजा ब्लॉक प्रमुख गायत्री मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा, इंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय,कार्यक्रम के संयोजक ए डी ओ(को)विष्णु प्रभाकर मिश्र सहित ब्लाक से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।शादी संपन्न होने के बाद वर -वधू को ब्लाक प्रमुख सहित समस्त ब्लाक कर्मियों ने आशीर्वाद प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad