मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सीएम सामूहिक विवाह का भारतगंज नगर पंचायत में एक भी लाभार्थी नहीं है । मांडा ब्लॉक के चयनित 15 लाभार्थियों का 17 जून को कोरांव में सामूहिक विवाह होगा ।
जानकारी मांडा ब्लॉक के एडीओ समाज कल्याण ने दी कि मांडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों के कुल 15 लाभार्थी सीएम सामूहिक विवाह के लिए इस बार चयनित किये गये, जिनकी कोरांव में 17 जून को सामूहिक शादी होगी । एक जोड़े की शादी पर सरकार एक लाख रुपये खर्च कर रही है । भारतगंज नगर पंचायत में एक भी लाभार्थी का इस बार चयन नहीं हुआ है । नगर पंचायत के ईओ स्वतंत्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि कस्बे से इस बार किसी भी लाभार्थी को सामूहिक विवाह के लिए चयनित नहीं किया गया है।