Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वृक्षारोपण को लेकर ब्लॉक उरुवा में हुई बैठक

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार को विकासखंड उरुवा में खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल की अध्यक्षता में मेजा, उरुवा विकास खंड और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वृक्षारोपण कैसे किया जाए इस बारे में चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी वीडियो ब्रह्मपाल सिंह ने कहा कि पौधे लगाने की बड़ाई नहीं है, उसकी देखरेख कैसे किया जाए यह ज्यादा आवश्यक है। लोग पौधे लगाकर छोड़ देते हैं, उसको समय समय पर खाद पानी दिया जाना चाहिए और पशुओं से बचने के लिए उसकी घेराई करनी चाहिए, जिससे पौधा सुरक्षित हो सके।

SV News

वन विभाग दरोगा लालचंद यादव ने कहा कि ज्यादातर पौधे प्रधान प्रतिनिधि या रोजगार सेवक लेने जाते हैं, और वह नर्सरी से उखड़ा हुआ पौधा उठाकर ट्रैक्टर ट्राली में फेंक देते हैं। जिससे पौधे के सूखने का डर रहता है और उन्होंने कहा कि जब गड्ढा खोद ले और पेड़ लगा दें तो मिट्टी जोर से दबा देनी चाहिए। जिससे कि पौधे सूखे नही। इस उक्त मौके पर एडीओ पंचायत सुदामा राम गावडे, रमाकांत पांडे वन विभाग के चंदन सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, अनुपम पांडे बीट अधिकारी, भास्कर, ग्राम विकास/पंचायत धनंजय यादव, रागिनी जायसवाल, रजय प्रसाद, सुजीत कुमार, भानु प्रसाद, जगदीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, वासुदेवानंद दुबे, अमरनाथ, अर्जुन सिंह, नीरज यादव, सुनील सिंह, दरबारी लाल, श्याम सूरत, विकास कुमार, संजय शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, रवि कांत शुक्ला, सुधा पटेल रोजगार सेवक अनीश कुमार मिश्रा, संजीत, शशिकांत मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad