मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आरकेएसके कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस व माहवारी दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में वृक्षारोपण कार्य किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर अधीक्षक डॉ नीरज पटेल के दिशा निर्देशन में वृक्षारोपण, साफ सफाई करके एक संदेश देने का काम किया गया। कार्यक्रम में डॉ दुष्यंत सिंह, डॉ अजीत सिंह, डॉक्टर राममूर्ति यादव, सीपीएम आशीष द्विवेदी, अंकित पांडे, मनीष कुमार, रत्नेश कुमार राय, पुतुल मिश्रा, आशीष केसरवानी एवं कार्यक्रम संयोजक आरकेएसके ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार रहे। कार्यक्रम में चीफ फार्मासिस्ट उमेश मिश्रा एवं महेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।