मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने सवा तीन किलो अवैध गांजा के साथ दो लोगों को धर दबोचा। बता दें कि सोमवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अतुल कुमार मिश्रा व दरोगा प्रभु नारायण यादव ने थाना क्षेत्र गेदुराही नहर की पुलिया के पास से तीन किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ नितिन उर्फ टिटिन दुबे पुत्र मदन दुबे व मुकेश कुमार पासी पुत्र लालजी पासी निवासीगण बसही थाना करछना को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त दोनों युवकों को अपाचे बाइक से अवैध गांजा के साथ पकड़कर बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।