बरेली (राजेश सिंह)। जिले के नए कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार दोपहर कार्यभार संभाल लिया। वह 2010 बैच के आइपीएस हैं। चार्ज लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। बोले, पुलिस व जनता के बीच मधुर संबंध होंगे। बीच में कोई दीवार नहीं होगी, फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसएसपी के आगमन पर जिले की पुलिस भी एक्शन में दिखी। एक ही दिन में 90 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने कांवड़ यात्रा को सकुशल पूरी कराना अपनी प्राथमिकता में बताया। बोले, सभी कांस्टेबल अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात है। सभी को निर्देशित किया गया है। कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी व्यक्ति से दुर्व्यवहार न करें। उन्होंने कहा कि अब उनका प्रयास रहेगा कि जो भी व्यक्ति थाने या फिर एसएसपी कार्यालय पहुंचे तो उसकी त्वरित सुनवाई हो। जिले में जितने भी लोग है कोई भी कानून के दायरे से अलग नहीं, कानून सभी के लिए बराबर है और सभी के लिए कानून के दायरे में ही रहकर काम करना होगा।आइपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज इससे पहले एसएसपी प्रयागराज, गोरखपुर, मथुरा, एसपी एटा, औरेया, दलेलनगर रह चुके हैं। वह पीएसी, रेलवे और एसटीएफ में भी सेवाएं दे चुके हैं।एसएसपी ने मंगलवार को चार्ज लेते ही वांछित और वारंटियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद एक ही दिन में पुलिस ने 90 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 26 वांछित और 64 वारंटी शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी को पुलिस लाइन में एकत्र किया गया। शहर के पहले सर्किल से 11, दूसरे से दो ओर तीसरे सर्किल से 21 वांछित और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ आंवला से 16, मीरगंज से चार, फरीदपुर से नौ, बहेड़ी से 12 और नवाबगंज से 13 वांछित और वारंटी पकड़े गए।