प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे विकास के 23 लाख रुपए गबन करने वाले सचिव को विभाग के अधिकारियों ने निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। गांवों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी विकास कार्यों के धन में किस तरह से धांधली करते हैैं, इसका ताजा उदाहरण होलागढ़ ब्लाक में पकड़ा गया। यहां तैनात ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) अनिल कुमार सिंह ने विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के 23 लाख रुपये डकार लिया। इस मामले में डीपीआरओ अनिल कुमार सिन्हा ने ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। उधर, डीडीओ अशोक कुमार मौर्य ने उसे निलंबित कर दिया। डीपीआरओ ने बताया कि होलागढ़ के दहियावां, बभनपुर, अरुआंव, अकोढ़ी व बहादुरपुर में ग्राम विकास अधिकारी अनिल ने 2020-21 तथा 2022 में गांवों में विकास कार्य कराने के लिए राज्य वित्त आयोग तथा 15वें वित्त आयोग से आए धन को अपने स्वयं के तथा प्रधान के बैैंक खाते में नियमों के विरुद्ध हस्तांतरित कर लिया। उसने अपने नाम तथा शिवबाबू सिटीजन, दहियावां प्रधान आशा देवी, बभनपुर प्रधान सज्जन कुमार, सूर्यनारायण पांडेय, अरविंद कुमार ओझा, अरुआंव प्रधान अरुंधती, माताफेर, अकोढ़ी प्रधान रेनू तथा बहादुरपुर प्रधान प्रभावती के नाम ये रकम ट्रांसफर कर दिया। इस मामले में जिन प्रधानों व अन्य लोगों के खाते में रकम गई है, उनकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट के बाद प्रधानों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उच्चाधिकारियों ने मामले को लेकर सचिव को निलंबित कर दिया और मुकदमा दर्ज करा दिया।