Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जांच में अवैध मिले प्राइवेट अस्पताल, दवा की दुकानों में भरी रही एक्सपायरी दवायें

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में नियम विरुद्ध संचालित कई प्राइवेट अस्पताल मिले, जिनमें बिना डाक्टर झोलाछाप भर्ती मरीजों की सेवा करते मिले । दवा की दुकानों पर तमाम एक्सपायरी दवायें मिलीं । जांच दल ने सीएमओ को मामले की रिपोर्ट दी ।

SV News

गुरुवार सायं सीएचसी मांडा अधीक्षक डाक्टर सुरेश कुमार सोनकर सीएमओ के निर्देश पर अपनी टीम के साथ सुरवांदलापुर, आवास का तारा, सिकरा, जफरा आदि गांवों में अवैध रुप से संचालित प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सुरवांदलापुर में एक बी फार्मा एक अस्पताल में तमाम मरीज भर्ती करके ड्रिप चढ़ाते मिला । मरीज भर्ती होने के बावजूद इन अवैध प्राइवेट अस्पतालों में एक भी वैध डाक्टर या नर्स नहीं मिली । एक प्राइवेट अस्पताल का संचालक हाईस्कूल भी पास नहीं था । इन बाजारों के कुछ दवा की दुकानों में तमाम एक्सपायरी व अवैध दवायें भी मिलीं। अधीक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है । अधीक्षक का यह अभियान लगातार विभिन्न बाजारों में चलेगा । अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर सीधे सीएचसी से संपर्क करें। अवैध या झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाकर अपना धन व सेहत न गंवायें । निरीक्षण टीम में अधीक्षक के अलावा डाक्टर विजय कुमार , रजनीश बीपीएम, थाने के पुलिस कर्मी भी रहे । स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से अवैध प्राइवेट अस्पताल संचालकों व दवा के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है । मांडाखास, भारतगंज, महुआरीखुर्द, दिघिया, हाटा आदि बाजारों में भी सघन जांच की जरूरत है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad