योगी सरकार के 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा फुस्स
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सूबे की योगी सरकार का ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे व बुंदेलखंड में 20 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति का दावा जिले में फुस्स हो गया है। बुधवार को पूरे दिन ‘झलक दिखला जा’ का क्रम चलता रहा और लोग बेहाल होकर कोसते रहे। बुधवार की सुबह से बिजली आपूर्ति रुक-रुककर होती रही। वहीं शाम होते ही बिजली आपूर्ति केवल 5-10 मिनट देकर काट दी जा रही थी। भीषण गर्मी व उमस से मेजारोड सहित गांवों के पुरुष, महिलाएं व बच्चे बेहाल नजर आए। सबसे बुरी स्थिति तो रात के समय रही। जब थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति देकर लंबे समय तक काट दी जा रही थी। इसके चलते लोग पूरी रात करवटें बदलते रहे। वहीं दूसरी तरफ बिजली आपूर्ति न होने से पानी की समस्या भी खड़ी हो गई। बिजली आपूर्ति न होने से क्षेत्र के मेजारोड, सिरसा, रामनगर, मेजाखास, कोहड़ार, दर्जनों गांव प्रभावित रहे। बिना बिजली के गर्मी में लोगों मे त्राहि त्राहि मची हुई है। चारों तरफ बिजली की चरमराई व्यवस्था को लेकर लोग चर्चा करते नज़र आए।