मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर गुरुवार को विहिप के जिला मंत्री विनोद कुमार दुबे के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी मेजा कार्यालय के सामने जमकर विरोध जताते हुए कट्टर इस्लामिया आतंकवाद का पुतला फूंका और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस दौरान विहिप तथा बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडे को राष्ट्रपति संबोधन 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में चल रहे मदरसों को अभिलंब बंद कराया जाए।आतंकवादी तथा कट्टरवादी विचारधारा के इस्लामिक संगठन के व्यक्तियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया जाए।
राजस्थान की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।हिंदू समाज के जानमाल की सुरक्षा के लिए उपाय किए जाए। विहिप तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।
इस दौरान सुरक्षा के तौर पर फायर बिग्रेड के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे।इस दौरान प्रमुख रूप से अनुज उपाध्याय, पुष्पेंद्र वर्मा, पंकज सिंह, शशिकांत बिंद, अंजनी उपाध्याय, राम बहादुर कोटार्य , केशव प्रजापति, तेज बहादुर निषाद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।