Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नशे में धूत होकर यूपी पुलिस का सिपाही गिरता-पड़ता पहुंचा कोर्ट, कैदियों ने संभाला

SV News

कैदियों ने नशे में धुत सिपाही को लेकर पहुंची कोर्ट

मऊ (राजेश सिंह)। मऊ में एक सिपाही महोदय की कैदियों की कोर्ट में पेशी कराने की ड्यूटी लगी। कायदे से तो उन्हें कैदियों को पकड़कर कोर्ट ले जाना चाहिए था लेकिन उल्टा कैदी ही सिहापी को पकड़कर कोर्ट ले गए। आप कहेंगे कैसे? तो ऐसे कि सिपाही महोदय हो गए टल्ली। इतने टल्ली कि आज मैं ऊपर.. आसमां नीचे टाइप. देसी भाषा में बोलें तो बिलकुल पीकर भंड... ना जगह का होश ना वर्दी की लाज। सिपाही महोदय नशे में चूर कभी यहां गिरें कभी वहां गिरें। ऊपर से जो उन्हें उठाने लगे उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जैसे-तैसे कैदियों ने सिपाही को उठाया और अपनी कोर्ट की पेशी कराई। सोशल मीडिया का जमाना है तो किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया। वीडियो में कई बार तो साथी पुलिसवाले उसे संभालते हुए दिख रहे हैं तो कभी कैदी ही हुजूर को पकड़ रहे हैं। सिपाही कभी सड़क पर गिरता है तो कभी कुर्सी पर बैठने की कोशिश में कुर्सी समेत पलट जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। देखना होगा कि यूपी पुलिस अपने शराबी सिपाही पर क्या कार्रवाई करती है जिसे ना वर्दी की लाज है ना कोर्ट का सम्मान। जिसपर कानून व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी है वो खुद अदालत परिसर में खड़ा होकर उत्पात मचा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad