प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लघु उद्योग विभाग में कार्यरत जूनियर असिस्टेंट ने जान दे दी। आर्थिक तंगी से परेशान लघु उद्योग विभाग में कार्यरत जूनियर असिस्टेंट शशांक शर्मा (39) ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने से परिवार में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने बताया कि बरेली जिला के प्रेमनगर निवासी राम शंकर का छोटा बेटा शशांक शर्मा मम्फोर्डगंज में किराए पर रहता था। वह कारपेंट्री चौराहे पर स्थित लघु उद्योग में जूनियर असिस्टेंट था। शशांक ने चार दिन पहले ही नए मम्फोर्डगंज में प्रशांत के मकान में किराए पर कमरा लिया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह कमरे से नहीं निकला। शाम को मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो वह फांसी पर लटका मिला।। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके बड़े भाई मयंक को सूचना दी। बुधवार को बरेली से मयंक और उसके परिजन पहुंच गए। उन लोगों ने बताया कि शशांक आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिस को उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।