मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरखिडी गांव के समीप बाइक से पति के साथ जा रही महिला का पीछे से आ रहे बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से हार छीनकर फरार हो गए। जिससे महिला के होश उड़ गए। महिला ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर हार बरामदगी व कार्रवाई की मांग की है।
मिली जनकरी के अनुसार सोमवार की दोपहर कोसफरा कला, कोरांव निवासी अंतिमा सोनी अपने पति नागेंद्र सोनी के साथ अल्ट्रासाउंड कराने मेजारोड आई थीं। जांच कराने के बाद वह बाइक से अपने पति के साथ घर वापिस लौट रही थी। अभी वह रास्ते में मेजा थाने से महज़ कुछ दूर पर सिडखिड़ी गांव के पास पहुंचे ही थे कि अपाचे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश उनका रास्ता रोक लिए, और महिला के गले का हार व लाकेट छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना नागेन्द्र सोनी ने मेजा पुलिस को दिया, तो पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, लेकिन बदमाशों का कहीं कुछ पता नही चला। वहीं पीड़िता द्वारा हार की कीमत लाखों रुपए बताई गई। पीड़ित महिला ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर हार बरामदगी व बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।