प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर के निकट भैया जी का दाल भात शिविर के बाहर बम हमले की खबर तेजी से फैली जिसके बाद मौके पर पहले दारागंज थाने की पुलिस पहुंची और फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए नवागत एसएसपी शैलेश पांडेय भी पहुंच गए और घटना की छानबीन की। धमाके में पांच लोग जख्मी हुए जिन्हें बेली अस्पताल में इलाज की खातिर ले जाया गया हालांकि बताया गया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी से जुड़े इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय दुबे का आरोप है कि हमला उनके ऊपर किया गया था। वह लेटे हनुमान मंदिर के निकट भैया जी का दाल भात शिविर के बाहर थे। वहां एक बच्चे के जन्मदिन पर भोज किया गया था, तभी निशाना बनाकर हुए बम हमले में तीव लोग जख्मी हो गए। हालांकि अभी पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है और जख्मी होने की जानकारी ली जा रही है। पुराने विवाद में घटना को तूल दिया जा रहा है। बम हमले की खबर पर कई थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारियों के पहुंचने पर लोग सकते में रह गए। घटना के बारे में अफसरों का कहना है कि जांच जारी है। घटनास्थल से पांच लोगों को एंबुलेंस में बेली अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। उनकी हालत सामान्य है।